-->
खारीग्राम मयूर मिल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ!

खारीग्राम मयूर मिल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ!



गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस से प्रारंभ हुआ ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का  आरएसडब्ल्यूएम यूनिट में समापन  हुआ! कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी श्री नरेश बहेड़िया ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए बिजली का संरक्षण बहुत जरूरी है, नई नई तकनीक से बिजली कैसे बचाई जावे तथा बिजली का दुरुपयोग भी रोकना होगा इस पर हमें ध्यान देना होगा एलएनजे ग्रुप की खरीग्राम यूनिट द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रही प्रमुख को भी आमंत्रित किया गया जो ऊर्जा बचाने के सरल उपाय ऊपर विचार प्रकट कर कई नई तकनीक को अपनाने के बारे में बताया कंपनी के पोस्टर एवं स्लोगन का भी विमोचन किया गया सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया यूनिट के श्रमिकों एवं कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया उक्त जानकारी देते हुए विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी को शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम के अंत में नरेश बेहेड़िया ने सभी उपस्थित जनों को जिनके कोरोना वैक्सीन की डोज बकाया चल रही है उसे तुरंत लगाए जाने का आह्वान किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article