-->
भारतीय नौसेना दिवस पर शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित

भारतीय नौसेना दिवस पर शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय नौसेना दिवस पर  श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के एनसीसी क्रेडिट द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए! 
 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गोपाल लाल, सहायक प्रवक्ता नीरज शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्मारक का अवलोकन कर एनसीसी कैडेट द्वारा गुलाबपुरा स्थित हेमू कालानी शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! 
पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति एवं नवयुवक मंडल द्वारा आगंतुको का अभिनंदन किया । प्रमुख वक्ता सिंधी पंचायत सचिव किशोर राजपाल ने अमर शहीद हेमू कालानी की जीवनी एवम् स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और उनकी शहादत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी ।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पार्षद गोपू मल मेंठानी, सह सचिव प्रेमचंद दिनवानी, गुड्डू भैया, नवयुवक मंडल के हरीश गनवानी, सुनील  मेंठानी, नरेश छतवानी, मुकेश मेंठानी ,गांधी विद्यालय के भंवर लाल सामरिया मौजूद थे । कार्यक्रम में
 अमर शहीद हेमू कालानी को पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article