वार्ड नं आठ के वासीयों ने अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसडीएम व पालिका ईओ को ज्ञापन दिया
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र के नया जोरावरपुरा वार्ड नं आठ में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास खाली भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण करने के खिलाफ वार्डवासीयो ने मनोनीत पार्षद ताराचंद बैरवा के नेतृत्व में एसडीएम विकास मोहन भाटी व पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र अतिक्रमीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की! ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रिक्त पड़ी बेशकीमती भूमि पर अनाधिकृत रुप से गोपाल सिंह रावत व अन्य लोगों द्वारा कांटेदार बाड लगाकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया, जिस पर प्रशासन से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गई! ज्ञापन देने वाले में मनोनीत पार्षद ताराचंद बैरवा, दौलत सिंह, शैलेंद्र, महेंद्र, मुकेश, पुखराज, भागीरथ, रामकरण, हेमसिंह, मोहन बैरवा, सहित मौजूद थे!