स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन की शुरुआत
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पंचायत समिति प्रांगण में गुड्डी देवी यादव गणेश घाटी स्वयं सहायता समूह निवासी बिजौलियाँ द्वारा सोमवार को गणपति चाय नाश्ता कैंटीन की शुरुआत की गई। प्रधान आशादेवी भील द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रभु लाल धाकड़, उपप्रधान कैलाश धाकड़,सरपंच पूजा चंद्रवाल ,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी , पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ,राजीविका ब्लॉक प्रभारी प्रहलाद राय नामा , मुकुट सेन, कैलाश चन्द्र, कमलेश व राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 70 से ज्यादा महिला उपस्थित रही । आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान आशा भील ने कहा कि बचत व लोन राशि का उपयोग आजीविका गतिविधि में करें।साथ ही सब प्रकार से मदद का आश्वासन दिया। उप प्रधान कैलाश धाकड़ ने कहा कि सरकार आप लोगो की हर प्रकार की मदद करने के लिये तैयार हैं।आप अधिक से अधिक समूह में जुड़े व बचत करें।कार्यक्रम को विकास अधिकारी प्रभुलाल , जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी व अभिषेक सर्वा ने भी संबोधित किया। सभी ने समूह में जुड़ी महिलाओं की हर सम्भव मदद के लिये आश्वस्त किया व पंचायत समिति परिसर में कैंटीन के लिये राजीविका का धन्यवाद दिया। जिससे एक गरीब महिला को रोजगार मिलेगा ।कार्यक्रम का संचालन प्रह्लाद राय नामा ने किया।