स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु सीताराम दास को किया याद
रविवार, 5 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। विश्व प्रसिद्ध बिजौलियां किसान आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि पर समाधी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों द्वारा सीताराम दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
किसान आंदोलन में उनकी भूमिका व बलिदान को याद किया गया।अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर बैरागी,प्रधान आशा देवी भील,उप प्रधान कैलाश धाकड़,सरपंच पूजा चंद्रवाल, जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी, भाजपा मंडल महामंत्री विट्ठल तिवाड़ी, रामेश्वर चित्तौड़ा, गोपाल सिंह राव,ओमप्रकाश वैष्णव,राकेश वैष्णव, महेश वैष्णव चंद्रप्रकाश,वैष्णव,मदन सुथार, बनवारी बैरागी, गोपाल बैरागी,मुकेश वैष्णव,सांवरा वैष्णव, राजेश वैष्णव, वीरेन्द्र वैष्णव, मुकेश वैष्णव, चंद्रप्रकाश , बाबू दास बैरागी व प्रहलाद वैष्णव मौजूद रहे।