गुलाबपुरा पालिका ईओ पद पर बिजयनगर ईओ कुमावत को अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में अधिशासी अधिकार का रिक्त चल रहे पद पर बिजयनगर पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत को अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया! प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के सफल संचालन हेतु उपनिदेशक क्षेत्रीय, स्थानीय निकाय विभाग अजमेर ने आदेश जारी कर विकास कुमावत बिजयनगर ईओ को अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया! इससे पहले सोमप्रकाश को ईओ पद पर लगाया था, उन्होंने अपने पद से त्याग पत्र स्वायत्त शासन विभाग को भेज दिया था, फिर आसींद ईओ पिटू लाल जाट को अतिरिक्त कार्यभार के आदेश हुए, बाद में वापस आदेश में बिजयनगर ईओ विकास कुमावत को अतिरिक्त कार्यभार के आदेश हुए! नगर पालिका में ईओ पद रिक्त होने से आमजन को कार्य नहीं होने से आ रही परेशानी ,शायद अब दुर होने की संभावना है!