प्रेम से बढ़ कर कोई ज्ञान नहीं हैं
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।प्रेम से बढकर कोई ज्ञान नहीं है और जो व्यक्ति अपने गुरू ओर बड़ो का आदर करता है उसकी आयु, विद्या, बल व यश बढ़ता है।यह बात प्रवचन आज बिजौलिया के विंध्यवासिनी शक्ति पीठ धार्मिक स्थल पर चलरही भागवत कथा के रुक्मिणी हरण व कृष्ण रुक्मिणी विवाह के प्रसंग के दौरान कथावाचक आचार्य हरीश कृष्ण महाराज वृन्दावन ने कही।कथा के दौरान माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ भी शामिल हुए और रुक्मिणी का कन्यादान किया।इस कथा का 23 दिसंबर को समापन होगा।
उपप्रधान कैलाश धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश धाकड़, राजेंद्र तंवर समेत कई कार्यकर्ताओं ने कथा का आनंद लिया।