एक दिवसीय किसान दिवस का आयोजन
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कृषि विभाग की आत्मा योजनान्तर्गत बिजौलिया ब्लॉक के ग्राम छोटा नयागांव में चना फसल किस्म जीएनजी 2144 पर एक दिवसीय किसान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें 100 कृषकों ने भाग लिया। सहायक कृषि अधिकारी व बीटीटी कनवेनर उदयलाल कोली ने यूरिया उर्वरक की आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में नैनो यूरिया के प्रयोग की सलाह दी। साथ ही चना किस्म की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सोनिया धाकड़ सहायक कृषि अधिकारी सलावटिया ने केंचुआ खाद,सुपर कम्पोस्ट, नेडेफ कम्पोस्ट की जानकारी दी।हीरालाल धोबी व्याख्याता कृषि ने चने में जैविक कीट व्याधि नियंत्रण के बारे में बताया। डॉ. दुर्गालाल लाल वर्मा ने पशुओं में दूध बढ़ाने के उपाय,उन्नत नस्लों एवम् मौसमी बीमारियों से बचाव व ललित कुमार धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक ने रबी फसलों में खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक कृष्णा धाकड़, विमला खटीक, रसीला धाकड़ ने विभागीय अनुदान योजनाऐं जैसे पाइप लाइन, फव्वारा संयंत्र, फार्म पौंड,तारबंदी, पौध संरक्षण यंत्र , त्रिपाल आदि पर अनुदान की जानकारी दी। बिजौलिया ब्लॉक के समस्त कृषक मित्र भी उपस्थित रहे। अंत में चना फसल क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।जिसे सबने सराहा।