गुमशुदा पत्नी की तलाश की गुहार
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बा निवासी लक्ष्मण भरावा ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दे कर गुमशुदा पत्नी की तलाश के लिए गुहार लगाई।लक्ष्मण ने बताया कि विगत 15 दिसम्बर को उसकी पत्नी चमेली बिना बताए घर से चली गई।उस समय वो भी घर पर नहीं था।पड़ोसियों से भी पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।साथ मे 5 हजार रुपए भी लेकर गई।काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया हैं।उसका रंग गोरा और कद 5 फ़ीट हैं और लाल रंग की लूगड़ी पहन रखी हैं।