-->
ग्राम बराठीया में मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, आमजन को मिला फायदा

ग्राम बराठीया में मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, आमजन को मिला फायदा

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती    ग्राम पंचायत बराठीया  में  मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ!  शिविर का शुभारंभ  ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा,  सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आयुर्वेद भगवान धन्वंतरी व वीणा वादिनी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विशेषज्ञ सेवाओं में फिजीशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग, दंत रोग ,नेत्र रोग, आयुष चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहकर 48 तरह  की खून की जांच, टीबी, लीवर संबंधी, पेट संबंधी, गुर्दा ,मलेरिया, ईसीजी, कॉमन सेंसर ,प्रसव पूर्व जांच ,आंखों की जांच, सिलिकोसिस कोविड-19 टीकाकरण सहित कुष्ठ रोग की  जांच कर आवश्यक उपचार हेतु दवाइयां देकर आमजन को चिकित्सा सेवा का लाभ दिया जाएगा । विशेष प्रकरणों में चिकित्सकों से कंसलटेंसी की सुविधा भी रहेगी   शिविर में  राज्य सरकार की महती चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर योजना में हर आमजन को उचित उपचार व लाभ मिलेगा। चिकित्सकों ,क्षेत्रिय  जनप्रतिनिधियों, सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं  लाभ की जानकारी हर आम जन तक पहुंचाने की अपील की।
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ मंजू खन्ना, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नदीम अहमद, फिजिशियन डॉ. जी एल गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.डी. गुप्ता ,नेत्र रोग सहायक, डॉ राकेश सीह आरबीएसके विभाग डॉ परवीन शेख डॉ रमेश कुमार सबल बीपीएम चंद्रशेखर शर्मा चंद्रेश जाट  निर्मला पुरोहित a n m सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद  थी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article