महाराणा प्रताप सर्कल पर ग्रेनाइट के पत्थरों को तोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश, मामला कराया दर्ज।
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
चित्तौड़गढ़ @ रतन हंसराज
महाराणा प्रताप सर्कल पर ग्रेनाइट के पत्थरों को तोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश।
चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील के बिजयपुर कस्बे में ग्वालियर चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गई।
प्रतिमा के चबूतरे के निर्माण कार्य के लिए दो दिन पहले ग्रेनाइट के पत्थर लाये गए थे, उन पत्थरों को रविवार को रात्रि के समय मे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गिराकर तोड़ दिए।
इस घटना को लेकर मेवाड़ क्षत्रिय सेना व ग्रामवासियों ने बिजयपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया ।
और जल्दी से जल्दी आरोपियों को पकड़ने और चबूतरे का निर्माण होने तक रात्रि के समय मे गश्त लगाने की मांग की।
वहीं मेवाड़ क्षत्रिय सेना बस्सी तहसील अध्यक्ष विजय सिंह बिजयपुर ने बताया कि आगामी 19 जनवरी 2022 को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण होगा।
उससे पहले इस तरह की घटना होना बहुत ही निंदनीय हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष हैं। इस मौके पर सरपंच श्याम लाल शर्मा, किरण सिंह, नरेंद्र सिंह जवासिया, बाबू सिंह ,भवानी प्रताप सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।