भारत विकास परिषद शाखा द्वारा जरुरतमंदों को ऊनी कंबल वितरण किऐ!
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वावधान में समीपवर्ती ग्राम गागेडा़ में जरूरतमंद लोगों को भामाशाह प्रकाश धनोपिया के सौजन्य से परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल , वरिष्ठ सदस्य कैलाश लढा के मुख्य आतिथ्य एवं रतनलाल लक्ष्कार की अध्यक्षता में कंबल वितरण किऐ गये । इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक अजमेरा, संस्कार प्रमुख संपत व्यास ,पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, निर्मल बंसल, चेतन भुरानी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि कैलाश लड्ढा ने कड़ाके की सर्दी में परिषद द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम को अति सराहनीय बताया ।राजपाल ने कहा कि जरूरतमंद और असहाय की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। सभी ने भामाशाह प्रकाश धनौपिया का धन्यवाद ज्ञापित किया ।