श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ!
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ ।महावीर प्रसाद, महेंद्र कुमार, राजेश बिलाला, वंदना जैन, आहाना जैन ने शुभारम्भ किया। बिलाला परिवार के सौजन्य से हो रहै! शिविर में प्राकृतिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर पार्थिव जोशी ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों का प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज होगा। चिकित्सालय के पुरषोतम नवाल, अनिल चौधरी इत्यादि मोजूद रहे। शिविर 25 दिसम्बर तक प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा।