स्वास्थ्य सहायकों ने बकाया वेतन को लेकर पालिका चेयरमैन कालिया से पुनः गुहार लगाई!
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य सहायकों ने बकाया वेतन दिलवाने को लेकर पुनः पालिका चेयरमैन सुमित कालिया से गुहार लगाई ! राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष:-कुलदीप बरोला के नेतृत्व में पालिका परिसर में चेयरमैन सुमित कालिया व अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत को अपनी सैलरी दिलवाने हेतु पुनःअवगत कराया गया, जिस पर आश्वासन दिया गया कि सोमवार तक वेतन मिल जाएगा ! इस दौरान ब्लॉक महासचिव: अनवर मोहम्मद, ब्लॉक सचिव नारायण गुर्जर ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रभात वैष्णव, ब्लॉक मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह मीणा, सह मंत्री:अनवर हुसैन ,किरण खटीक,योगिता सेन,नगमा शेख,हेमलता सेन,विनोद कुमार मीणा, मुकेश कुमार टेलर,पिंकी रेगर,चंद्रकांता रेगर,सुरेश कुमार मीणा,रामपाल मीणा, लोकेश मीणा, ममता मीणा ,सोनी मीणा, प्रवीण मीणा, भगवान मीणा, शैतान सिंह मीणा, मनोज मीणा, मुकेश मीणा सहित अन्य कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद थे!