माहेश्वरी बिजनस एक्स्पो से बढेगी व्यापार- व्यवसाय की संभावनाएं = माहेश्वरी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष काल्या
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित वर्चुअल माहेश्वरी बिजनेस एक्सपो - 2021 का उद्घाटन महासभा के सभापति श्री श्यामसुंदर जी सोनी एवं महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती आशा जी माहेश्वरी के द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में 12000 से अधिक बंधु वर्चुअल उपस्थित हुए। सभी को विदित है की माहेश्वरी समाज सदा से ही व्यापार मे अनूठे तरीके अपनाता रहा है, और इसी कड़ी मे राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा तीन दिवसीय एक्स्पो का आयोजन किया गया है । आज के उदघाटन सत्र मे महासभा के सभापति श्री श्याम सुंदर जी सोनी (नागपुर), महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति आशा जी माहेश्वरी (कोटा) के समक्ष राष्ट्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष श्री राजकुमारजी काल्या (गुलाबपुरा) एवं महामंत्री श्री आशीष जी जाखोटीया (जयपुर) द्वारा जानकारी दी गई की सम्पूर्ण भारत एवं नेपाल से विभिन्न प्रकार के उद्योग के 418 स्टाल बूक हुए है । इसमे विशेष बात यह है की 112 स्टाल लघु उद्योग के है, जैसे, पापड़, आचार, उपहार, केक इत्यादि, और 222 स्टॉल कारख़ाना इकाई के है बाकी के अन्य उद्योगों से संबंधित है । 21 22 और 23 दिसंबर को https://www.mbexpo.in/ लिंक पर एक्सपो लाइव देखा जा सकता है।
सभापति श्री श्याम जी सोनी ने अपने मुख्य अतिथि के उद्गार मे उद्घोष किया की जिस प्रकार विश्व की आई-टी-कंपनी मे "मेटा" को नवीन स्वरूप देते हुए 3-डी का सामाजिक युग ला दिया है, उसी प्रकार राष्ट्रीय युवा संगठन ने भौतिक व्यापारिक एक्स्पो के जमाने मे ऑनलाइन बिज़नस एक्स्पो का आयोजन कर सम्पूर्ण भारत एवं विश्व मे एक नवीन आयाम स्थापित किया है । महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमति आशा जी माहेश्वरी ने अपने उदभोदन मे इस बात का हर्ष जताया की इस एक्स्पो से जिन माहेश्वरी व्यापारियो ने स्टाल लगाए है, उन्हे माहेश्वरी स्वजन के अतिरिक्त अन्य समाज के समक्ष अपना उत्पाद प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, साथ ही, माहेश्वरी स्वजन को इस प्रकार के आयोजन की रूपरेखा मिलेगी जो की किसी असमंजस के कारण इस बार एक्स्पो मे नहीं जुड़ पाये । राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की इस आयोजन की सफलता देखते हुए, इस एक्स्पो को एक निश्चित अवधि पश्चात पुनः किया जायेगा!
इस एक्स्पो की विशालता, व्यापारिक जगत मे उपयोगिता, और नवीन व्यापारिक संभावना की पुष्टि इस बात से होती है की एक्स्पो के उदघाटन के 1 घंटे मे ही 12,000 से अधिक विजिटर इसमें शरीक हुए। राष्ट्रीय संगठन के श्री अनूप जी चांडक, श्री आशीष जी शारदा, श्री सी पी नामधरानी, श्री दिनेश जी करनानी, श्री हरीश जी पोरवाल, श्री अर्पित जी धूत, श्री पुष्पक जी लड्ढा, श्री राहुल जी बहेती, श्री राजेश जी मंत्री, श्री रूपेश जी सोनी, श्री शरद जी सोनी, श्री सुरेन्द्र जी रांदड़, श्री उत्तम जी चांडक, सहित थे ।