आगूंचा नागर परिवार द्वारा मध्यप्रदेश के सेमली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे हुरडा प्रधान राठौड़!
सोमवार, 20 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा के भामाशाह नागर परिवार द्वारा मध्यप्रदेश के सेमली गांव के हाटकेश्वर धाम पर आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,अधिवक्ता फिरोज खान, युवा नेता कंवलियास विष्णु टेलर ने पहुंचकर भाग लिया। सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने बताया कि कथा वाचक पूज्यनीय श्री कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से 7 दिवस तक कथा का वाचन होगा जिसमें प्रतिदिन 30 से 40 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे तथा इस कथा में ग्राम आगूंचा हुरडा परिक्षेत्र से लगभग 1000 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। कथा प्रारंभ से पूर्व शोभायात्रा
ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं ने नाचते झूमते, मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली।