गुर्जरों को अपनी एकता का परिचय देना होगा : बैंसला
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।देव डूंगरी देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता विजय सिंह बैंसला ने कहा कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुर्जरों यह 21वीं सदी का समय चल रहा है , उठो जागो और अपने हक़ अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ो। मांडलगढ़ में 35 हजार गुर्जर मतदाता होने के बाद भी आज़ तक समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।यह सोचनीय विषय है । बैंसला ने कहा कि शिक्षा के बिना 5 प्रतिशत आरक्षण का कोई महत्त्व नहीं हैं।समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
गुर्जर नेता नरोत्तम सिंह तंवर ने कहा कि बिजौलियां किसान आंदोलन के जनक विजय सिंह पथिक की कर्मस्थली है।बिजौलियां में पथिक जी का भव्य पैनोरमा बनना चाहिए।इस अवसर पर उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर , मांडलगढ़ अखिल भारतीय गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष सरपंच भैरूलाल गुर्जर , ऊपरमाल बरड़ गुर्जर महासभा अध्यक्ष सरपंच नेवालाल गुर्जर , बिजौलियां गुर्जर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष सुधीर कोतवाल , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण गुर्जर , भोजराज गुर्जर , चौवन गुर्जर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेड़तिया , बिजौलियां सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल ,युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर , मांडलगढ़ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ महासचिव बरदीचंद गुर्जर , गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ,देवसेना अध्यक्ष गोपाल गुर्जर , करौली युवा नेता सुमेर सिंह गुर्जर , हरवीर सिंह गुर्जर , गोपाल गुर्जर , नंदा गुर्जर आदि ने संबोधित किया|
मांडलगढ़ गुर्जर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर ने मंच संचालन किया।इस पहले विजय सिंह बैंसला , नरोत्तम सिंह तंवर ने अपने काफिले के साथ पथिक स्मारक स्थित विजय सिंह पथिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांसुमन अर्पित किए। इस दौरान गुर्जर महासभा तहसील उपाध्यक्ष रामराज गुर्जर , उपाध्यक्ष संजय गुर्जर , सोशल मीडिया जिला प्रभारी मुकेश गुर्जर, मांगटला इंडेन गैस एजेंसी डीलर महेंद्र गुर्जर, श्रवण गोरस्या, किशना गुर्जर, जुगराज गुर्जर , भंवर गुर्जर , श्रवण गुर्जर , मोहन गुर्जर , गिरधारी गुर्जर , मनीष गुर्जर , जगन्नाथ गुर्जर , मुकेश गुर्जर , बाबू गुर्जर, गणेश गुर्जर, देवलाल गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, कंवरलाल गुर्जर व सत्यनारायण गुर्जर सहित गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग मोजूद रहे।