-->
अखिल मेवाड़ जाट समाज खेलकूद प्रतियोगिता के कब्बडी व वालीबॉल प्रतियोगिता में हुरडा टीम विजेता बनी!

अखिल मेवाड़ जाट समाज खेलकूद प्रतियोगिता के कब्बडी व वालीबॉल प्रतियोगिता में हुरडा टीम विजेता बनी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय श्री गांधी विधालय में चल रही अखिल मेवाड़ जाट महासभा की 27 वी. खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन! समापन समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप जाट, विधायक आसींद जब्बर सिंह सांखला, सहित अतिथियों के आतिथ्य में समापन हुआ! सभी अतिथियों का बदनोरा जाट समाज समिति द्वारा स्वागत किया गया!    खेलकूद प्रतियोगिता के कब्बडी मैच के फाइनल में हुरडा ने रेलमगरा को हराकर विजेता बनी वही वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल  हुरडा व कपासन की बीच कड़ी टक्कर में  हुरडा वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता बनी! फाइनल मैच के दौरान हजारों दर्शकों की भीड़ जमा रही! 
 समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में खेल हार व जीत सिक्के के दो पहलू है, दो टीमों में से एक विजेता बनती है, प्रदेशाध्यक्ष पूनिया कहा कि खेलों में अब किसानों के बेटे आगे आ रहे, ओलंपिक में भी मेडल जीते हैं ! तथा जमीन व  जमीर बचाने के लिए एवं अपनी कौम को जिंदा रखने के लिए 36 कौमों को साथ लेकर चलना चाहिए एवं गरीबों के बच्चे पढ नहीं पाते हैं, गरीब बच्चों को पढावे "! समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रोफ़ी एवं पुरस्कार प्रदान किये! इस अवसर पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप जाट, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व मंत्री रतन लाल जाट, बद्री जाट, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित अतिथियों का बदनोरा जाट समाज समिति द्वारा स्वागत किया गया! इस दौरान जमना लाल जाट, पुखराज जाट, रामकुमार चौधरी, महावीर स्वामी, सहित जाट समाज के पदाधिकारी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article