विजयवर्गीय समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अंतर्राष्ट्रीय विजयवर्गीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 दिसंबर रविवार को क़स्बे की बोहराजी की बगीची में आयोजित होगा । जिसमें देश - प्रदेश के कई हिस्सों से युवक -युवती भाग लेंगे । जानकारी के अनुसार विजयवर्गीय समाज में पहली बार इस तरह के आयोजन का जिम्मा समाज के महिला मंडल ने उठाया है। महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला विजय ने बताया कि परिचय सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियो को अन्तिम रूप दे दिया है। सम्मेलन में कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश, मेवाड़, मारवाड़, हाड़ोती सहित कई राज्यों से समाज के युवक-युवती भाग लेंगें। परिचय सम्मेलन ऑनलाइन, ऑफ़लाइन दोनों तरह से होगा। युवक-युवतियों को पंजीयन नंबर आवंटित कर दिये गये है। अब तक 100 से अधिक युवक-युवती कार्यक्रम में पंजीयन करा चुके हैं। वही ऑफ़लाइन मोड़ के लिये भी कई लोगों ने पंजियन कराया है । सम्मेलन में बाहर से आने वाले समाजजनों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था महिला मंडल द्वारा की गई है । जिसमें भोजन, आवास व अन्य कार्यो के लिये कमेटी गठित की गई है और कार्यो की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंप दी है। कार्यक्रम में विजयवर्गीय महासभा अध्यक्ष सावित्री विजय , संगम ग्रुप के संस्थापक प्रमोद विजयवर्गीय , हाडौती नवयुवक मंडल के अध्यक्ष, भीलवाडा महिला मण्डल अध्यक्ष, कोटा महिला मण्डल अध्यक्ष, बिजौलिया पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय, बिजौलिया सरपंच पूजा चन्द्रवाल सहित कई समाज के अतिथि भाग लेगें।