धानेश्वर वैष्णव समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला में भामाशाह ने किया तीन लाख ग्यारह हजार का सहयोग
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) धनेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति द्वारा निर्माणाधीन धर्मशाला में समाज के भामाशाह श्री रमेशचन्द वैष्णव (सतगुरू) सुपुत्र स्व-श्री कल्याणदास जी एंव श्री केशव जी (सतगुरू स्टोन कोटा)गणेती वाले निवासी कोटा द्वारा वैष्णव बैरागी धर्मशाला भवन धानेश्वर धाम तहसील फुलियाकंला में सम्पूर्ण कोटा स्टोन फर्सी व ग्रेनाईट पत्थर जिसकी लागत 3,11,000 रूपये , तीन लाख ग्यारह हजार रूपये की सहयोग किया! धानेश्वर समिती के हरिद्वारदास वैष्णव कजोडीया अध्यक्ष व जगदीशदास वैष्णव महासचिव बांसेडा एवं आशाराम वैष्णव (पूर्व सरपंच कादेडा )कोडीनेटर रामपाल वैष्णव मंडा उपाध्यक्ष द्वारा भामाशाह का अभिनंदन किया गया!