ग्राम पंचायत भादवो की कोटड़ी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आमजन को मिली राहत
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत भादवो की कोटड़ी में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आम जन को मिली सेवाएँ!
ग्राम पंचायत भादवा की कोटड़ी मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन! शिविर का शुभारंभ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा, ग्राम विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आयुर्वेद भगवान धन्वंतरी व वीणा वादिनी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विशेषज्ञ सेवाओं में फिजीशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग, दंत रोग ,नेत्र रोग, आयुष चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहकर 48 तरह की खून की जांच, टीबी, लीवर संबंधी, पेट संबंधी, गुर्दा ,मलेरिया, ईसीजी, कॉमन कैंसर ,प्रसव पूर्व जांच ,आंखों की जांच, सिलिकोसिस कोविड-19 टीकाकरण सहित कुष्ठ रोग की जांच कर आवश्यक उपचार हेतु दवाइयां देकर आमजन को चिकित्सा सेवा का लाभ दिया जाएगा । विशेष प्रकरणों में चिकित्सकों से कंसलटेंसी की सुविधा भी रहेगी शिविर में ने चिकित्सीय सेवा व सहयोग के लिए सभी चिकित्सो सहित कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि राज्य सरकार की महती चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर मैं डॉ मीणा ने बताया की योजना में हर आमजन को उचित उपचार व लाभ मिलेगा। चिकित्सकों ,क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं लाभ की जानकारी हर आम जन तक पहुंचाने की अपील की।
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ मंजू खन्ना, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नदीम अहमद, फिजिशियन डॉ. जी एल गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.डी. गुप्ता ,नेत्र रोग विशेषज्ञ विनोद सागर, एवं एवं डॉ पिंकी कुमारी डॉ राकेश सी है आरबीएसके विभाग डॉ प्रवीण शेख बीपीएम चंद्रशेखर शर्मा बी एम ओ राकेश पारीक चंद्रेश जाट anm शीला जाट आरबी sk वाहन चालक ओम प्रकाश माली सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद!