सर दर्द की दवा समझ गेहूं में रखने वाली दवाई खाई बिगड़ी तबीयत हुई मौत
ईटड़िया गांव निवासी विवाहिता ने सर दर्द की गोली समझ गेहूं में रखने वाली गोली का सेवन कर लिया। जिससे तबीयत बिगड़ गई ।
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां (phuliya kalan) थाना क्षेत्र के ईटड़िया गांव निवासी विवाहिता ने सर दर्द की गोली समझ गेहूं में रखने वाली गोली का सेवन कर लिया। जिससे तबीयत बिगड़ गई । परिजन उपचार के लिए गुलाबपुरा लेकर गए जहां से भीलवाड़ा उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। फूलियाकलां थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
फूलियाकलां थाना हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र प्रजापत ने बताया कि मृतका के पिता रघुनाथ पीर ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री अनीषा कीर (18 वर्ष) घर पर अपने पीहर आई हुई थी। शनिवार शाम करीब 4 बजे घर पर कोई नहीं था । इस दौरान पुत्री के सर दर्द होने पर उसने सिर दर्द की दवा समझकर गेहूं में रखने वाली गोली का सेवन कर लिया। जिससे अचानक तबीयत बिगड़ गई । जिसको गुलाबपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लेकर गए। जहां से भीलवाड़ा रेफर कर दिया। भीलवाड़ा उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका का 14 नवम्बर को अरवड़ निवासी गौतम कीर से विवाह हुआ था। जिसके बाद वह अपने पीहर आई हुई थी। अचानक हुई घटना से अरवड़ एवं ईटड़िया दोनो गांवो में शोक की लहर छा गई।