6 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का समापन
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा शिविर का समापन रविवार को कवि दिनेश बन्टी के मुख्य आतिथ्य एवं डाइट के आईएफआईसी प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश मंडेला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी कैलाश जांगिड़ ने बताया कि समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थी सुनिता सिंह, मंजू छीपा, अनामिका तिवाड़ी व इन्द्रेश मीणा आदि ने 06 दिवस शिविर के अपने अनुभव व अपनी अभिव्यक्ति गीत एवं कविता के माध्यम से प्रकट की। आत्मरक्षा के तरीकों की जानकारी देते हुए विपरित परिस्थितियों में सुरक्षा एवं बचाव करने में अधिक सक्षम कैसे बना जाय बताया। आवासीय शिविर में जिले की 45 महिला शारीरिक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि दिनेश बन्टी ने प्रेरणादायी संबोधन दिया तथा अपनी हास्य रचनाओं से सभी को लोट पोट कर दिया। अध्यक्ष डॉ मंडेला ने अपने उद्बोधन में महिलाओ को सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए नीतिगत जीवनशैली अपनाकर समाज में स्वयं को आदर्श के रुप में प्रस्तुत करने का संदेश दिया।