शिविर में हुआ 94 यूनिट रक्त संग्रह
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शक्करगढ़ चौराहे पर स्थित मीणा समाज छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर रखा गया। आयोजन अंबेडकर विचार मंच एवं किसान मजदूर शक्ति संगठन ने किया।
महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा की टीम के सहयोग से शिविर में 94 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। प्रकाश मीणा, जीतमल, रामलाल भील, किशन खटीक, दिनेश मीणा, लेखराज मीणा,प्रकाश मीणा, मुकेश मीणा, कजोड़ मेघवंशी, रतन भील, भूपेंद्र चौरसिया, धनराज मीणा, दिलराज व वेद राज मौजूद रहे।