ग्राम बराटीया में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत बराटीया में बजरंग मंडल एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! रक्तदान शिविर
कूनुर हादसे में शहीद हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन जी रावत सहित बलिदानी वीरों को समर्पित ग्राम बराटिया में फौजी महावीर गुर्जर, कुलदीप सिंह, रक्तदान प्रेणता राजेंद्र माहेश्वरी, पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर, सरपंच पप्पू लाल बारेठ ,उप सरपंच कुलदीप सिंह राठौड़ ,पंचायत समिति सदस्य डाबला रामप्रसाद गुर्जर, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी, भगत मंडली के पदाधिकारी ने वीणा वादिनी एवं वीर शहीदों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पधारे फौजी भाइयों ने युवा साथियों को कड़ी मेहनत कर फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने की अपील की। शिविर में पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने पहुंचकर शहीदो के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का अवलोकन किया एवं रक्त वीरों का उत्साहवर्धन कर का हौसला बढ़ाया।
प्रधान राठौड़ ने शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के जवान महावीर गुर्जर , कुलदीप सिंह का सम्मान कर युवा साथियों से रक्तदान जैसे सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़ने की अपील की।
शिविर में भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, रक्तदान महादान के नारे गूंजे। महात्मा गांधी ब्लड बैंक टीम द्वारा कुल 91 यूनिट रक्त संग्रह किया।सावंर लाल भील, दिनेश भांभी,पुखराज गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर,ब्रह्मा लाल गुर्जर,लाला राम गुर्जर ,लक्ष्मण सिंह राठौड़,महावीर गुर्जर,भंवर गुर्जर
धर्मीचंद गुर्जर,रामपाल गुर्जर,रवि जाँगिड़,भेरू माली,मुकेश कोळी,रामपाल गुर्जर,रामदेव कोळी
महादेव माली, सहित शिविर में स्थानीय बजरंग मडंल के युवा साथी, भगत मंडली एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के पदाधिकारी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।