-->
सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में 78 रोगी लाभान्वित हुए!

सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में 78 रोगी लाभान्वित हुए!

   गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद एवं    विश्व विख्यात में कृष्णानंद जी महाराज द्वारा स्थापित भारतीय सेवा संस्थान ,डालमिया ट्रस्ट दिल्ली  के संयुक्त तत्वावधान में   आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में 78 रोगी लाभान्वित हुए! शिविर का  मुख्य आतिथ्य शिक्षाविद सत्यनारायण अग्रवाल , समाज सेवी इंदरचंद टेलर , नंदलाल तोषनीवाल के आतिथ्य व कै.डी. मिश्रा  की अध्यक्षता में स्वामी कृष्णानंद जी महाराज एवं मां भारती एवं विवेकानंद  के चित्र ‍पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ शुभारंभ हुआ । सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित इस  शिविर में जोधपुर से आए डॉ पवन शर्मा एवं कैलाश रत्नू द्वारा गठिया, जोड़ों का दर्द, दमा, शुगर , लीवर, पथरी एवं खांसी के  78 रोगियों का इलाज किया ।  सभी रोगियों को एक माह की दवाइयां भारतीय समाज संस्थान व डालमिया ट्रस्ट दिल्ली के द्वारा  निशुल्क दी गई। इस अवसर पर   प्रांतीय पदाधिकारी किशौर राजपाल , कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, उपाध्यक्ष अशौक अजमेरा , सेवा प्रमुख संपत व्यास,संस्कार  प्रमुख भगवती मूंदड़ा, संगीता सोनी, पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी,  महादेव मूंदड़ा ,मनोज तोषनीवाल , चेतन भुरानी, रमेश सोनी,भावेश पाराशर व नगर के गणमान्य बालूलाल काल्या, महावीर सिंह चूण्डावत ने उपस्थित रहकर सेवाएं दी । भारतीय समाज सेवा संस्थान के गणेश पंचारिया व अमृत शर्मा  ने दवा वितरण किया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य  रतन लाल लक्षकार ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article