-->
श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा शौर्य दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा शौर्य दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त संग्रह हुआ


 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री केशव माधव उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष शौर्य दिवस के अवसर पर  रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 76 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।


पार्श्वनाथ भवन में आयोजित शिविर में  युवा  तरुनाई 28 संख्या ने प्रथम बार रक्तदान किया तथा कोरोना काल को देखते हुए, जिसके फलस्वरूप कुल 76 यूनिट कर व्यक्तियों ने सहयोग किया। शिविर में
रामस्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। 


शिविर का शुभारंभ सुबह नरेंद्र  कैलानी संघ के खंड संघचालक व  रतनलाल  काबरा, बंशी लाल शर्मा ,  निकेश बरडिया ,सेवा निवृत्त कम्पाउडर राजेश  व्यास द्वारा दीप प्रज्वलन कर  किया गया! शिविर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित हुआ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article