प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागृति हेतु 750 किलोमीटर साईकिल चला कर संदेश दे रहे हैं
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
सिद्ध भटनागर केंद्र अजमेर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में चित्तौड़ प्रान्त के पर्यावरण प्रचार प्रमुख
साईकल यात्रा के माध्यम से जन जाग्रति के लिये विभन्न स्कूलों में सन्देश दे रहे है, जिसमें प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में एवं ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे पर जागृति चलाई जा रही है आजादी का अमृत महाउत्सव के तहत 750 किमी साईकल चलाकर विभिन्न शहर एवं गाँवो में प्रदूषण से आजादी का संदेश दिया जा रहा है।
इसी क्रम में यात्रा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेरी बाँध पर पहुँची वहाँ पर प्रधानाचार्य सूरज मल जैन,व्याख्याता कृष्ण कुमार शर्मा सहित अध्यापक गण ने उत्साह वर्धन किया !