70 छात्रों को बांटी ऊनी जर्सियाँ
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राप्रावि भीलों की जलेरी नयानगर में नामांकित 70 छात्र-छात्राओं को अरावली फिलिंग स्टेशन सलावटिया के संचालक नरेश धाकड़ द्वारा मंगलवार को ऊनी जर्सियाँ वितरित की गई।अध्यापक लटूर मीणा ने बताया कि धाकड़ द्वारा सर्दी के मौसम में ऊनी वस्त्रों का वितरण सराहनीय कार्य हैं।ऐसी पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को राहत मिलती हैं।प्रबोधक रणजीत भाट द्वारा भामाशाह का आभार व्यक्त किया गया।