-->
ग्राम हाजियास में 65 वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

ग्राम हाजियास में 65 वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत फलामादा के ग्राम हाजियास मे 65 वीं व्रत स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन! उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व अध्यक्ष पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी ने वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित  कर झंडारोहण किया व  खिलाड़ियों को शपथ  दिला कर खेलकूद प्रतियोगिता की घोषणा की । 


पूर्व विधायक मेवाड़ा ने ग्राम वासियों की मांग विद्यालय क्रमोन्नत के संबंध में ग्राम वासियों को आस्वस्त करते हुए खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल कर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने का शुभ आशीष दिया। प्रधान राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है छोटे बच्चों में खेल की भावना जागृत करने के लिए सभी शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश होना भी अति आवश्यक है शारारिक सुंदरता के साथ साथ मनुष्य अपने विचारों को भी सुंदर बना कर सकारात्मक सोच रखते हुए मनुष्य जीवन में एक दूसरे के प्रति सहयोग समर्पण की भावना रखें। 


पूर्व विधायक मेवाड़ा व प्रधान राठौड़ एवं विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ने हर सामाजिक सेवा कार्यों में सेवा समर्पण का भाव रखने वाले पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि एवं भामाशाह रामस्वरूप चौधरी का धन्यवाद आभार प्रकट किया। 



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  उप प्रधान प्रतिनिधि,कुनणा राम प्रजापत, पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केदार लाल बेरवा ,किसान मजदूर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक हुरड़ा के अध्यक्ष हगामी लाल भील ,भारतीय किसान यूनियन  जिला अध्यक्ष हरिकिशन चौधरी ,पालड़ी सरपंच हंसराज चौधरी, टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी, धनराज मेघवंशी पूर्व सरपंच सोडार, सरपंच जाल खेड़ा राजमल गुर्जर , फलामादा सरपंच प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी, सरपंच प्रत्याशी ओमप्रकाश जाट ACBEO रविंद्र जांगिड़, RPशांतिलाल जीनगर सहित अतिथियों का ग्राम वासियों एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा माला एवं सिरोपा बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया। 


संस्था प्रधान भागचंद चौधरी ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग लेगी।PEEO ईश्वर लाल मालावत ने सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। 


कार्यक्रम में तकनीकी सलाहकार शिव सिंह राठौड़, सांवरलाल जाट ,जमना लाल जाट, रामकुमार जाट महावीर शर्मा ,भेरु लाल जाट,गोवर्धन लाल जाट, भेरु लाल जाट , रामनिवास जाट नानूराम कुमार कैलाश शर्मा, जसराज जाट, देशराज जाट, ताराचंद वैष्णव, दिनेश जाट रामस्वरूप जाट, पूरण जाट सहित टीम प्रभारी , खिलाड़ी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।मंच संचालन जटाशंकर नागला ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article