हीरक जयंती समारोह में शामिल होने निकली 6 बसें रवाना
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
बस्सी, चित्तौड़गढ़ @ रतन हंसराज
बस्सी तहसील क्षैत्र से हीरक जयंती समारोह में शामिल होने निकली 6 बसें
बस्सी क्षैत्र से राजपूत क्षत्रीय समाज से हीरक जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्सी तहसील से 6 बसें जयपुर के लिये रवाना
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी क्षैत्र के बस्सी, बिजयपुर, केलजर, सुवावा, सोनगरो कीं खेड़ी, सियालिया, सोकिया, दुवावा,
जवासिया, गोरसिया, नगरी आदि कई ठिकानों से राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित क्षत्रीय युवक संघ हीरक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय क्षत्रीय युवा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 6 बसों में सवार होकर रवाना हुए।
गौरतलब रहें कि जयपुर में आयोजित क्षत्रीय युवक संघ हीरक जयंती समारोह भवानी निकेतन प्रांगण में आयोजित होना हैं।