भील बस्ती के 53 जरुरतमंद बच्चों को परिषद शाखा द्वारा ऊनी स्वेटर वितरित किये गए
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा शाहपुरा तहसील के भीलो का खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में शाखा परिवार के सदस्य एवं भामाशाह प्रहलाद झंवर व स्व.श्याम लाल व्यास की स्मृति में संपत व्यास के सहयोग से विद्यालय के पहली से पांचवी तक के भील बस्ती के जरूरतमंद 53 बच्चों को स्वेटर जर्सी वितरित की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान व श्रीमती बीना झंवर व अध्यक्षता पूर्व सी बी ई ओ शाखा अध्यक्ष जय देव व्यास एवं विशिष्ट अतिथि रतन लाल लक्षकार , कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सेन ,उपाध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा , पूर्व कोषाध्यक्ष भेरुलाल जैन थे। प्रधानाध्यापक नयन बाला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।ग्रामीणों ने भारत विकास परिषद के इस सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।