-->
भामाशाह द्वारा रेबारीयो की ढाणी स्कूल में जरुरतमंद 50 बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गए

भामाशाह द्वारा रेबारीयो की ढाणी स्कूल में जरुरतमंद 50 बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गए


  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत लांबा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी में जरुरतमंद 50 बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गए!    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीओ अनिल कुमार शर्मा, अध्यक्षता peeo लांबा प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण खटीक, विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल, श्रवण गोस्वामी ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी, सांवरलाल भील, लायंस क्लब विजयनगर के अध्यक्ष निहाल मुणोत एवं सदस्यो के  आतिथ्य में वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया! कार्यक्रम में लायंस क्लब "क्लासिकल "बिजयनगर द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को 50 ऊनी स्वेटर वितरित किए। आरटीओ शर्मा सहित कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहो ने विद्यालय कि साज सज्जा एवं स्वच्छता सहित रेलगाड़ी रुपी विद्यालय भवन के प्रशंसा की ।संस्था प्रधान देवेंद्र वर्मा एवं शिक्षक राहुल खटीक ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि विद्यालय में स्थानीय ग्राम वासियों एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद वस्तुएं एवं शिक्षण सामग्री भेट की जाती है।सहयोग के लिए आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी सेवा समर्पण का भाव रखते हुए नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं पर आत्मीय सहयोग की भावना बनाऐ रखने का आग्रह किया मंच संचालन  शिक्षाविद कवि रामलाल लोहार ने किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article