रोडवेज बस स्टैंड के सामने बनेंगे 4 गति अवरोधक
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपखण्ड अधिकारी (शिविर प्रभारी) सीमा तिवारी को दिए गए ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्याम बिहारी व उनकी टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर मौका मुआयना किया और 4 स्पीड ब्रेकर बनाने के प्रस्ताव भीलवाड़ा उच्च अधिकारियों को भेजने की जानकारी दी।इस पर शर्मा द्वारा उपखंड अधिकारी का आभार जताया गया। गौरतलब है कि कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड के सामने मुख्य मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों को लेकर लंबे समय से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही थी।