-->
खारीग्राम मयूर मिल में 350 करोड़ के निवेश का प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर, इससे 800 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा!

खारीग्राम मयूर मिल में 350 करोड़ के निवेश का प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर, इससे 800 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) एलएनजे समूह  की गुलाबपुरा स्थित राजस्थान स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स खारीग्राम  मयूर मिल में  कॉटन यार्न  बनाने के लिए 30000 नए स्पेंडल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए भवन निर्माण व मशीनरी फिटिंग का कार्य प्रगति पर है । इस प्रोजेक्ट में कुल 350 करोड़ का निवेश होगा व  800 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। राजस्थान स्पिनिंग एंड वीविंग मिल के संयुक्त प्रबंध निदेशक बृजमोहन शर्मा ने बताया कि आरएसडब्ल्यूएम कैपेक्स  के लिए 350 करोड़ का निवेश करेगा । भारत के सबसे बड़े निर्माताओं  सिंथेटिक और मिश्रित स्पून यार्न के निर्यातकों  में से एक है । शर्मा के अनुसार पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 23 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा।  निवेश से टॉप लाइन पर लगभग 575 करोड का सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है ।शर्मा ने बताया कि अक्टूबर से जनवरी तक के लिए ऑर्डर बुक है।  आरएसडब्ल्यूएम की वर्तमान क्षमता 300 टन प्रतिमाह  है। एथलेटिक पेशकशो की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले 18 से 24 महीने में इसे बढ़ाकर 1000 टन करने की योजना है।   मिल के वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने बताया कि समूह  सामाजिक सरोकारों के दायित्व निर्वहन के लिए भी सदा तत्पर है ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article