ग्राम फलामादा में भाविप शाखा व जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा आयोजित शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत फलामादा माताजी मंदिर प्रांगण मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर का शुभारंभ रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी, भाविप प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राज्यपाल, भागचंद जाट,लोकेश साहू , अशोक अजमेरा ,पवन वैष्णव ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी ,सांवर लाल भील , रामप्रसाद माली ,कुलदीप साहू, शिवनारायण शर्मा ,गोवर्धन लाल ने माता रानी के समक्ष दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं स्थानीय सरपंच महिपाल सिंह, ईश्वरलाल मालावत, सांवरलाल शर्मा चुंडावत, मुकेश ब्रह्मचारी, भंवरलाल टेलर, गणेश देवासी ने शिविर का अवलोकन का रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया। प्रधान राठौड़ ने ग्रामीण अंचलों में हर पंचायत बने रक्त पंचायत मुहिम के अंतर्गत संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे नये रक्तदाता तैयार करने के लिए प्रयासों की सराहना करते हुए शिविर में उगम लाल एवं तेजमल पिता दौलत राम क कुम्हार निवासी हाजियास ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेने पर इस अनुकरणीय कार्य के लिए आत्मीय आभार प्रकट किया एवं युवा साथियों को इस प्रकार के सामाजिक सरोकार्य से जुड़ने के लिए अपील की। रामसनेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा 35 यूनिट एकत्र किए गए। सभी रक्त वीरों का ऊपरना ओढाकर प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया।