जैन सोशियल ग्रूप द्वारा 205 जरुरतमंद स्कूली बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरित की गई!
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जैन सोशियल युथ ,विजयनगर द्वारा गागेडा पंचायत क्षेत्र की सभी प्राथमिक विद्यालय के 205 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को जर्सीया वितरित की गई! ,कार्यक्रम की अध्यक्षता युथ के अध्यक्ष संजय खाबिया ,मुख्यआतिथ्य पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला ने की।संस्था प्रधान मुकेश मीणा ने सभी यूथ टीम का इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद प्रकट किया,यूथ के अध्यक्ष खाबिया ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की, पालिका उपाध्यक्ष बडोला ने देश निर्माण में इन युवाओं को मदद की जावे तो ये देश को निश्चित ही उच्चाइयो पर ले जा सकते का सन्देश दिया, पूर्वअध्यक्ष अभिषेक डांगी ने ग्रामीण क्षेत्र के इन विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में हर प्रकार की मदद के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया,इस आयोजन में रा उ मा वि गागेड़ा के100 ,प्राथमिकविद्यालय रेबारियों की ढाणी के 41 बच्चों को,कांकरी खेड़ा के 21 ,माली खेड़ा के 18,छपिया खेड़ा के 25 जरूरतमंद छात्रों को आज जर्सीया वितरित की गई,विद्यालय के शिक्षक सम्पत व्यास ने सभी अतिथियों का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम को संचालित किया,इस कार्यक्रम में जैन यूथ के अरिहंत लोढ़ा, सुरेंद्र सिंघवी,अमित अम्बानी,अंकित तातेड़,विनोद तातेड़,सुदर्शनअजमेरा, ज्ञान जी खाबिया,मनीष नाबेडा,विनोद भंसाली,विद्यालयों से आये अध्यापक,अंकित शर्मा,सोनू नाबेडा,सुभाष डुंडी, निर्मला चौधरी, सुखी धोबी,भंवर लाल जेन, गोपाल लाल जोशी सहित मौजूद थे।